Lucknow: बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव से नाराज बिजली कर्मचारियों ने आज शक्तिभवन पहुंच सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

बता दें कि इससे पहले यानि बुधवार को भी निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद आज सुबह सैंकड़ों की संख्या में शक्ति भवन पहुंचे कर्मियों ने निजीकरण के विरोध के साथ साथ यूपी पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा कंसल्टेंट चयन के लिए किए जाने वाले प्री बिडिंग कांन्फ्रेंस का भी जोरदार विरोध किया।

इस दौरान संघर्ष समिति के अधिकारियों ने कहा कि हाईकोर्ट के पांच दिसंबर 2024 के फैसले के बावजूद पावर कारपोरेशन प्रंबंध और सरकार ने अभी तक संयुक्त संघर्ष समिति के साथ निजीकरण जैसे गंभीर मामले पर एक बार भी बातचीत की कोशिश नहीं की गई है। पावर कारपोरेशन प्रबंधन हाईकोर्ट न्यायालय के फैसले का सम्मान नहीं कर रहा है।

संघर्ष समिति का कहना है कि निजीकरण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के पहले सरकार को दूसरे प्रांतों के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा और ग्रेटर नोएडा में हुए निजीकरण के प्रयोगों में दिखने वाली विफलताओं पर संघर्ष समिति से वार्ता करनी चाहिए।

Also Read: Hathras Crime: चचेरे भाई ने दो मासूम बहनों की गला रेतकर की हत्‍या, रौंगटे खड़े कर देगी वारदात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.