Trailer Release Of ‘Chhaava’: विक्की कौशल की ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज, कैटरीना ने कहा ‘ये फायर है’, रश्मिका ने की भगवान से तुलना!
Trailer Release Of ‘Chhaava’: विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म *’छावा’* का ट्रेलर 22 जनवरी की शाम रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसके ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 3 मिनट 8 सेकेंड के इस ट्रेलर में विक्की कौशल का शानदार एक्शन अवतार और दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
कैटरीना कैफ का रिएक्शन
ट्रेलर देखकर विक्की कौशल की पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये फायर है।’ वहीं, उनकी बहन ईसाबेल कैफ ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, ‘पता नहीं हम 3 हफ्ते और कैसे इंतजार करेंगे। ये बहुत अच्छा है।’
रश्मिका मंदाना ने की विक्की की तारीफ
फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोसले का किरदार निभा रहीं रश्मिका मंदाना ने भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की कौशल की खूब सराहना की। रश्मिका ने कहा, ‘इस ट्रेलर ने मुझे रुला दिया। विक्की, आपने जो किया है, वह अविश्वसनीय है। ऐसा लगता है जैसे आप खुद संभाजी महाराज हैं।’ रश्मिका ने विक्की की तुलना भगवान से करते हुए कहा कि उनका अभिनय दिव्य है।
फिल्म में औरंगजेब बने अक्षय खन्ना
फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में उनके किरदार की झलक ने भी दर्शकों को हैरान कर दिया है। शानदार एक्शन और युद्ध के दृश्यों से भरपूर यह फिल्म इतिहास के पन्नों को बड़े पर्दे पर जीवंत करती नजर आएगी।
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
यह ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है, और ट्रेलर से ही यह साफ है कि यह फिल्म बड़े स्तर पर धूम मचाने के लिए तैयार है।
Also Read: Nia Sharma’s Stunt: निया शर्मा ने किया आग के साथ खतरनाक स्टंट, फैंस हुए हैरान!