Ranji Trophy 2025: फ्लॉप शो जारी… पहले ही मैच में एक्सपोज हुए रोहित-यशस्वी और पंत

Ranji Trophy 2025 Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल समेत कई भारतीय खिलाड़ी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. लेकिन इसमें भी कुछ खास नहीं कर पाए है.

Ranji Trophy 2025

दरअसल, यशस्वी और रोहित मुंबई के लिए खेल रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. इन्हें मिलाकर भारत के पांच स्टार खिलाड़ी रणजी मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए.

वहीं, मुंबई का जम्मू-कश्मीर से मुकाबला चल रहा है. इसका आगाज आज (गुरुवार) से हुआ. मुंबई की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान टीम ने 47 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए.

ओपनर यशस्वी महज 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रोहित 3 रन बनाकर चलते बने. इसी तरह श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 7 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर चलते बने. और शिवम दुबे खाता तक नहीं खोल पाए.

गिल और पंत का ये रहा हाल

 

Ranji Trophy 2025

इसके अलावा ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच राजकोट में मैच खेला जा रहा है. पंत दिल्ली के लिए पहली पारी में नंबर पांच पर बैटिंग करने उतरे. वे इस दौरान महज 1 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं, शुभमन गिल पंजाब टीम का हिस्सा हैं. और वे कप्तान भी हैं. पंजाब और कर्नाटक के बीच बैंगलोर में मैच खेला जा रहा है. गिल महज 4 रन बनाकर आउट हुए. वे ओपनिंग करने आए थे.

पाटीदार-वेंकटेश भी सस्ते में हुए आउट

Ranji Trophy 2025

इसके अलावा रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. मध्य प्रदेश और केरल के बीच मुकाबला चल रहा है. इस दौरान मध्य प्रदेश ने 63 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. पाटीदार खाता खोले बिना आउट हुए. वहीं, वेंकटेश 2 रन बनाकर चलते बने.

Also Read: Eden Gardens: पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि, बंगाल क्रिकेट ने दिया खास सम्मान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.