Delhi Election: केजरीवाल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर खोला मोर्चा, बोले- पूरी प्लानिंग के साथ…

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सरगर्मियां भी बढ़ने लगी है। जहां एक ओर बीजेपी ने पार्टी के दूसरे संकल्प पत्र में कई बड़ी घोषणाएं कर दी है। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी पूरे जोश के साथ चुनाव का बिगुल फूंक चुकी है। ऐसे में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं।

इसी कड़ी में अब दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में रोजगार का मुद्दा जोरशोर से उठाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर 2025 में उनकी सरकार बनती है तो अगले पांच साल उनकी पार्टी का पूरा फोकस रोजगार पर रहेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा पूरी दिल्ली में गली-गली घूमकर प्रचार कर रहा हूं। हमने पिछले 10 सालों में लोगों की जिंदगी की परेशानियों को दूर करने की कोशिश की है। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, सड़कों के क्षेत्र में हमने काफी काम किया है। लेकिन एक चीज जो मुझे बहुत पीड़ा पहुंचाती है वह ये है कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर घर पर बैठे हैं, और रोजगार ढूंढ़ रहे हैं।’

बेरोजगारी है अहम मुद्दा

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की वजह से बच्चे कई बार गलत दिशा में चले जाते हैं। जिसके बाद उनको वापस लाना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा परिवार बेरोजगारी की वजह से दुखी है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने यह तय किया है कि अगले 5 साल में इसमें और अन्य क्षेत्र में काम जारी रहेगा। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता अगले 5 साल में होगी बेरोजगारी को दिल्ली से दूर करना और अपने बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करना। किस तरह से बच्चों को रोजगार दिया जाएगा इसकी पूरी प्लानिंग के ऊपर मेरी टीम काम कर रही है।’

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि हमारी टीम बहुत मजबूत है। हमारी टीम में अतिशी हैं, मनीष सिसोदिया हैं, गोपाल राय हैं, जैस्मिन हैं, राघव चड्ड्डा हैं, संजय सिंह हैं, सत्येंद्र जैन हैं, बहुत सारे लोग हैं। इन सब लोगों को मैंने काम पर लगाया है कि दिल्ली से बेरोजगारी कैसे दूर की जाए, इसके ऊपर काम करें और हम पूरी प्लानिंग तैयार कर रहे हैं।

Also Read: नेताजी का जीवन साहस, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की मिसाल: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.