HDFC Bank Q3 Results : नेट प्रॉफिट में वृद्धि, 16735 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

HDFC Bank Q3 Results : एचडीएफसी बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बैंक का नेट प्रॉफिट 16,735.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 2.2% की मामूली वृद्धि हुई है, क्योंकि एक साल पहले बैंक का नेट प्रॉफिट 16,372 करोड़ रुपए था।

हालांकि, सितंबर तिमाही के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा कम है, क्योंकि उस समय नेट प्रॉफिट 16,820 करोड़ रुपए था। इसके बावजूद, एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.5% की तेजी आई और यह 1,670 रुपए पर बंद हुआ।

मजबूत आय में बढ़ोतरी, लेकिन एनपीए बढ़े

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के स्टैंडअलोन परिणामों के अनुसार, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 8% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 30,653 करोड़ रुपए रही। ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी सालाना आधार पर बढ़कर 25,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.43% रहा, जो सितंबर तिमाही के 3.5% से थोड़ा कम है।

हालांकि, बैंक की असेट क्वॉलिटी में थोड़ी गिरावट देखी गई। दिसंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.42% रहा, जो सितंबर तिमाही में 1.36% और एक साल पहले 1.26% था। नेट एनपीए भी बढ़कर 0.46% हो गया, जबकि सितंबर तिमाही में यह 0.41% और पिछले साल इसी तिमाही में 0.31% था।

बैलेंसशीट और ऋण-डिपॉजिट्स में बढ़ोतरी

31 दिसंबर 2024 तक, बैंक की बैलेंसशीट साइज बढ़कर 37,58,964 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 34,92,638 करोड़ रुपए थी। बैंक के डिपॉजिट्स में 15.9% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 24,528 बिलियन रुपए तक पहुंच गए। वहीं, बैंक का लोन पोर्टफोलियो 7.6% बढ़कर 26,276 बिलियन रुपए रहा।

इस तिमाही के नतीजों में बैंक की आय मजबूत बनी रही, लेकिन एनपीए में वृद्धि ने कुछ चिंताएं पैदा की हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.