Mahakumbh 2025: CM योगी ने संगम तट पर मंत्रियों संग लगाई आस्था की डुबकी, किया गंगा पूजन

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के त्रिवेणी संकुल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में यूपी के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया, जिनमें प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के बाद, पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आए हुए तमाम संतो और श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। पहली बार महाकुंभ में पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है। प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रियों ने देश के विकास से जुड़े नीतिगत मुद्दों और प्रयागराज के विकास पर चर्चा की। यूपी के Aerospace और डिफेंस क्षेत्र से संबंधित नई नीतियों को लागू करने की बात भी उठाई गई। इसके अलावा, प्रदेश में निवेश बढ़ाने और युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना पर भी चर्चा हुई।

वाराणसी में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन्स के बॉंड जारी करने का ऐलान

उन्होंने मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ के निवेश की जानकारी दी और नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की बात भी कही। साथ ही, यूपी में डायरेक्टरेट अभियोजन की सहमति भी दी गई।  मुख्यमंत्री ने प्रयागराज, आगरा और वाराणसी में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन्स के बॉंड जारी करने का ऐलान किया और कहा कि इस तरह के बॉंड पहले लखनऊ और गाजियाबाद में भी जारी किए गए थे, जिनसे अच्छा परिणाम मिला था।

हालांकि, इस मीटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “कुंभ में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कुंभ में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। कैबिनेट ही राजनीतिक है। कुंभ में कैबिनेट रखकर बीजेपी सियासी संदेश देना चाहती है। हमारी पार्टी के लोग आस्था रखते हैं, वे डुबकी लगाकर आ गए होंगे, लेकिन तस्वीर नहीं डाली होगी।” महाकुंभ के दौरान प्रदेश के विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए, मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन को सस्टनेबल डेवलपमेंट से जोड़ने का भी संकेत दिया।

Also Read: Mahakumbh: योगी कैबिनेट की बैठक पर बोले अखिलेश यादव, कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.