Mahakumbh: योगी कैबिनेट की बैठक पर बोले अखिलेश यादव, कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं जहां…
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज में योगी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है। तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बैठक को राजनीतिक बता दिया है।
बता दें कि सीएम योगी आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में मौजूद हैं। प्रयागराज के अरैल में यूपी कैबिनेट की बैठक हो रही है। जिसमें 12 से ज्यादा अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक के बाद सीएम योगी मंत्रियों संग संगम में पावन डुबकी भी लगाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में यूपी के 40 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉंन्ड जारी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। यह बुनियादी ढांचे और शिक्षा के सुधार में अहम कदम होगा।
इसके अलावा हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, आगरा में नई आवासीय परियोजना, बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और यूपी एयरोस्पेस और डिफेंस यूनिट प्रोत्साहन नीति पर भी फैसला हो सकता है। 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
तो वहीं जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।’
Also Read: Milkipur By Election: …तो मिल्कीपुर की चुनावी ‘पिच’ पर…