UP News: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, पेश होंगे अहम प्रस्ताव
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज महाकुंभ में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प में दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रदेश के विकास और धार्मिक महत्व से जुड़े कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। इस बैठक में मुख्यमंत्री सहित सभी 54 मंत्री भाग लेंगे।
बैठक के दौरान धर्म क्षेत्र एवं धर्म गलियारा, प्रयागराज और वाराणसी को केंद्र में रखकर धार्मिक सर्किट का निर्माण, और संगम क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखने जैसे कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा प्रयागराज एवं वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धर्म नगरी के रूप में विकसित करने पर भी विचार होगा।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। यह स्नान त्रिवेणी संकुल से मोटरबोट के जरिए संगम जेटी पर किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान अखाड़ों और अन्य धार्मिक संस्थाओं के संत भी स्नान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल जाएंगे। कैबिनेट बैठक लगभग एक घंटे तक चलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री और सभी मंत्री संगम स्नान करेंगे। स्नान के बाद सीएम योगी वापस त्रिवेणी संकुल लौटेंगे और फिर 3:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
लखनऊ के बाहर चौथी कैबिनेट बैठक
महाकुंभ नगर में यह लखनऊ के बाहर आयोजित चौथी कैबिनेट बैठक होगी। इससे पहले कुंभ-2019 में प्रयागराज में 29 जनवरी को पहली बार कैबिनेट बैठक हुई थी। इसके बाद वाराणसी और अयोध्या में भी बैठकें हुई थीं। इस बार की बैठक से प्रयागराज को कई नई सौगातें मिलने की संभावना है।
संगम स्नान और पूजा-अर्चना के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। देर रात तक आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया गया। माना जा रहा है कि इस बैठक और स्नान के कार्यक्रम से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Also Read: यूपी के छह जिलों में होमगार्ड्स के लिए नई सुविधाओं की सौगात, मंत्री धर्मवीर प्रजापति…