Bulandshahr News: बुलंदशहर की फैक्टरी में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, दो की मौत, एक गंभीर
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद स्थित बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्टरी में गैस रिसाव के चलते दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, फैक्टरी में ट्रायल के दौरान बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक अधिक मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा, जिससे तीन कर्मचारी बेहोश हो गए। मृतकों की पहचान गुलावठी क्षेत्र के बसाईच गांव निवासी सत्येंद्र (21) पुत्र गजेंद्र और संभल मुरादाबाद निवासी अंशुल चौहान के रूप में हुई है। तीसरे कर्मचारी गिरीश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तीनों कर्मचारियों को तत्काल उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें फॉर्टिस अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान सत्येंद्र और अंशुल चौहान की मौत हो गई। गिरीश का इलाज गंभीर स्थिति में जारी है।
प्रदर्शन और विरोध
घटना की सूचना मिलने पर सत्येंद्र के परिजन फैक्टरी पहुंचे और शव को फैक्टरी में लाने तथा प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गेट के बाहर परिजनों ने धरना दिया और फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे पुलिस बल और एसडीएम ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच के निर्देश दिए। परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही को घटना का कारण बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फैक्टरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।