Share Market News : 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा बाजार, डूबे 7 लाख करोड़ रुपये
Share Market News : हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट दिखी. मंगलवार को निफ्टी 6 महीने के निचले स्तरों पर फिसला. इंट्राडे में यह इंडेक्स 23,000 के भी नीचे फिसला. निफ्टी और सेंसेक्स में 1.5% की गिरावट दिखी.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही. BSE के सभी सेक्टरोल इंडेक्स में बिकवाली दिखी. रियल्टी, एनर्जी और PSE शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा. वहीं, ऑटो, बैंकिंग और IT शेयरों में बिकवाली हावी रही.
FIIs की बिकवाली का असर एक बार फिर दिखा और प्रमुख इंडेक्स इंडेक्स करीब 1-2% तक फिसले. बाजार में एक शेयर में तेजी के बाद 4 शेयरों में गिरावट दिखी. इस गिरावट के साथ ही BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹7 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिली.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
मंगलवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 1,235 अंक फिसलकर 75,838 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 320 अंक गिरकर 23,025 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 780 अंक गिरकर 48,571 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1,271 अंक गिरकर 53,835 के स्तर पर बंद हुआ.
कमजोर बाजार में भी पॉजिटिव ब्रोकरेज के दम पर Apollo Hospitals 2% की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. क्रूड की चाल का असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर भी देखने को मिला. HPCL आज 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
Zomato पर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद कमजोर कमेंट्री ने दबाव बनाने का काम किया . Zomato आज 10% गिरकर बंद हुआ.
जोमोटो के अलावा बाकी न्यू एज स्टॉक्स में भी बिकवाली दिखी. Paytm, Delhiver और Swiggy 5-8% तक फिसलकर बंद हुए. FSN E-Commerce 2% गिरकर बंद हुआ. Trent अब अहम मूविंग एवरेज के नीचे फिसल चुका है. टाटा ग्रुप का ये स्टॉक जनवरी 2025 में निफ्टी का सबसे कमजोरी वाला स्टॉक रहा है.
ब्रोकरेज फर्म्स को Dixon Technologies का वैल्युएशन महंगा लग रहा. ये स्टॉक आज 14% गिरकर बंद हुआ. Newgen Software आज 14% गिरकर बंद हुआ.