Lucknow: बिना प्रस्ताव के हो रहा सड़क निर्माण कार्य, महापौर ने निरीक्षण कर लगाई फटकार
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के नगर निगम ज़ोन 1 में बिना किसी प्रस्ताव या बजट के इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि संबंधित अधिकारियों को इस कार्य की कोई जानकारी तक नहीं है।
शिकायत मिलने पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने मौके पर पहुंचकर स्वयं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और कड़ी फटकार लगाई।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर को विशेष रूप से तलब करते हुए उनकी भूमिका पर सवाल खड़े किए और फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बिना किसी आदेश या बजट पारित किए इस तरह का कार्य स्वीकार्य नहीं है।
इस घटना ने नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
Also Read: सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने तहसील मालिहाबाद में की जनसुनवाई, अधिकारियों को…