Lucknow News: पर्स स्नैचिंग और अन्य लूट की घटनाओं का खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के इटौंजा थाना और डीसीपी उत्तरी क्राइम सर्विलांस टीम ने मिलकर महिला से पर्स स्नैचिंग की घटना समेत अन्य लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। इस दौरान एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका सह-अभियुक्त पहले से ही जेल में बंद है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 जनवरी को एक महिला से घर जाते समय अज्ञात बाइक सवारों ने पर्स छीन लिया था। इस घटना की रिपोर्ट अमितेश कुमार, निवासी ग्राम पतारा कला, थाना कमालापुर, जिला सीतापुर ने थाना इटौंजा में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मुकदमा संख्या 03/2025, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने माधवपुर रोड के पास एक स्कूटी सवार अभियुक्त पंकज शुक्ला (उम्र 21 वर्ष) पुत्र उमेश कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया। पंकज, लखनऊ के चिनहट क्षेत्र का निवासी है।
बरामद सामान:
- 01 झुमकी (पीली धातु)
- 02 अंगूठियां (सफेद धातु)
- ₹2150 नगद
- घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UP32NY7450)
अभियुक्त का बयान
पंकज ने स्वीकार किया कि उसने अपने बड़े भाई और सह-अभियुक्त शुभम शुक्ला के साथ मिलकर कई स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पंकज ने बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले बीकेटी क्षेत्र में एक महिला से सोने के कुंडल छीने थे, जिन्हें बाद में ₹5000 में बेच दिया।
इसके अलावा, उन्होंने एक सप्ताह पहले इटौंजा टोल प्लाजा के पास से एक महिला का पर्स छीना था, जिसमें उक्त झुमकी, अंगूठियां और नकदी मिली थी। पंकज के अनुसार, इस नकदी का कुछ हिस्सा नशा और गाड़ी में तेल भरवाने में खर्च किया गया।
बता दें कि शुभम शुक्ला को दो दिन पहले बाराबंकी में छिनैती की घटना में गिरफ्तार किया गया था। वह इस समय जेल में बंद है।
पंकज शुक्ला के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
- मुकदमा संख्या 003/25, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस, थाना इटौंजा
- मुकदमा संख्या 306/24, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस, थाना बीकेटी
- मुकदमा संख्या 199/24, धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट, थाना पीजीआई
- अन्य मामले पीजीआई, गोसाईगंज, और चिनहट थानों में दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के दौरान मानवाधिकारों और न्यायालय के निर्देशों का पालन किया गया। स्कूटी को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के सफल अनावरण के लिए इटौंजा थाना और डीसीपी उत्तरी क्राइम सर्विलांस टीम ने सराहनीय कार्य किया। पुलिस अब अभियुक्त के अन्य आपराधिक मामलों की जांच में जुटी है।
Also Read: IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान का हुआ ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली कमान