करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विजेता, सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर दिया भावुक जवाब!
Sandesh Wahak Digital Desk: बिग बॉस 18 का फिनाले धूमधाम से संपन्न हुआ और करणवीर मेहरा ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले में उन्होंने विवियन डीसेना को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की। टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में करणवीर, विवियन और रजत दलाल शामिल थे। जनता की वोटिंग के आधार पर सलमान खान ने करणवीर को विजेता घोषित किया। खास बात यह है कि करणवीर मेहरा अब टीवी के ऐसे दूसरे अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ दोनों की ट्रॉफी अपने नाम की है।
सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर करणवीर का जवाब
करणवीर मेहरा की तुलना लगातार दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है। सिद्धार्थ शुक्ला ने भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफियां जीती थीं। इस पर करणवीर ने कहा, “सिद्धार्थ मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। हमने ज्यादा वक्त साथ नहीं बिताया, लेकिन वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था। जब मैं मुंबई नया था, तो उसने मुझे अपनी महंगी बाइक पर फोटो खिंचवाने की अनुमति दी थी। वो मुझसे कहता था, ‘चलाते हुए खिंचवाओ।’ ऐसा बड़ा दिल सिर्फ सिद्धार्थ जैसा इंसान ही रख सकता था। मुझे गर्व है कि मेरी तुलना उससे हो रही है।”
सेलेब्रिटीज ने दी बधाई
करणवीर की इस जीत पर कई सितारों ने अपनी खुशी जाहिर की। बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बिग बॉस 18 जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई करण। रिकॉर्ड तोड़ दिया। बैक-टू-बैक दो रियलिटी शो जीतकर इतिहास रच दिया।”
शहनाज गिल ने जाहिर की खुशी
वहीं, शहनाज गिल ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “तुम्हें जीत सूट करती है, करणवीर मेहरा। मुबारक हो।” बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी ने भी करणवीर की तारीफ करते हुए फैंस से नकारात्मकता ना फैलाने की अपील की।