Bigg Boss 18 Latest Update: हार से ज्यादा फैंस की मायूसी से दुखी हुए विवियन डीसेना, बयां किये अपने इमोशन

Bigg Boss 18 Latest Update: टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता विवियन डीसेना, जो बिग बॉस 18 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे थे, फिनाले में रनरअप बनकर रह गए। करणवीर मेहरा ने इस सीजन की ट्रॉफी जीती, लेकिन विवियन के फैंस को उनकी हार से गहरा धक्का लगा। सोशल मीडिया पर विवियन के प्रशंसक उनकी हार को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच विवियन ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है।

विवियन डीसेना का बयान

फिनाले के बाद एक इंटरव्यू में विवियन ने कहा, “जो किस्मत में लिखा होता है, वही होता है। मैं अपनी हार को पॉजिटिव तरीके से लेता हूं। मेरे करियर के चार प्रमुख शोज हिट रहे हैं, और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। मेरे फैंस ने हमेशा मुझे प्यार दिया है और मैं उनके लिए दुखी हूं। मैं जानता हूं कि उनकी उम्मीदें मुझसे जुड़ी थीं, और मेरी हार से उन्हें मायूसी हुई होगी। अगर आप जानते हैं कि मैं इसे कैसे ठीक कर सकता हूं, तो मुझे बताइए।”

पत्नी नौरान की मायूसी

विवियन की पत्नी नौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिनाले के बाद मायूस नजर आईं। जब विवियन नौरान के साथ शो से बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर भी निराशा साफ देखी जा सकती थी।

विवियन डीसेना का करियर

2008 में सीरियल ‘कसम से’ से डेब्यू करने वाले विवियन डीसेना ने ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘मधुबालाः एक इश्क एक जुनून’ जैसे हिट शोज से दर्शकों का दिल जीता। उनका आखिरी शो ‘शक्तिः अस्तित्व के एहसास की’ भी सुपरहिट रहा।

फैंस की उम्मीदें बरकरार

बिग बॉस 18 में भले ही विवियन ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन उनके फैंस का मानना है कि वह पहले से ही एक विनर हैं। अब देखना यह होगा कि विवियन आगे कौन सा प्रोजेक्ट चुनते हैं और फैंस को किस तरह से खुश करते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.