Neeraj Chopra Marriage: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, तस्वीरें आई सामने

Neeraj Chopra Marriage: स्टार जेवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रातोरात एक खबर से सभी को चौंका दिया है. दरअसल, नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर संग सात फेरे ले लिए.

Neeraj Chopra Marriage

फिर हनीमून के लिए अमेरिका भी रवाना हो गए. नीरज चोपड़ा खुद भी हरियाणा में पानीपत के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी हिमानी भी हरियाणा की ही हैं. फिर भी दोनों ने पहाड़ों की रानी शिमला में जाकर शादी की.

नीरज ने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी शादी की जानकारी साझा की है. जानकारी के अनुसार, नीरज की शादी के कार्यक्रम को परिवार ने बहुत ही गोपनीय रखा था. डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला को चुना गया. और इस निजी समारोह में दोनों परिवार के नजदीकी लोगों को मिलाकर 40-50 परिजनों ने ही हिस्सा लिया. दूर जगह चुनने और कम लोगों के शिरकत की वजह यही थी कि दोनों ही परिवार इस आयोजन को बहुत ही गुप्त रखना चाहते थे.

तीन दिन तक चला विवाह कार्यक्रम

 

Neeraj Chopra Marriage

नीरज चोपड़ा के विवाह को परिजनों ने कितना गुप्त रखा. यह आप इससे समझ सकते हैं कि हिमाचल में शादी से जुड़े कार्यक्रम 14, 15 और 16 जनवरी को तीन दिन तक चले. लेकिन इस दौरान कहीं से भी कोई खबर बाहर नहीं आई. वैवाहिक समारोह के संपन्न होने के करीब तीन दिन बाद नीरज ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दी.

नवविवाहित जोड़ा अमेरिका रवाना

Neeraj Chopra Marriage

शादी के बाद ही नीरज और हिमानी विदेश अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं. जब ये दोनों हनीमून से वापस लौटेंगे, तो परिवार मिलकर रिसेप्शन की तारीख तय करेगा. जानकारी के मुताबिक, परिवार नई दिल्ली में भव्य रिसेप्शन की प्लानिंग कर रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश की अलग-अलग क्षेत्र की देश की नामी शख्सियतों को न्योता भेजा जाएगा.

Also Read: Gaddafi Stadium Renovation: PCB पर लटकी तलवार! न सीटें, न बिग स्क्रीन… कैसे तैयार होगा स्टेडियम?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.