Prayagraj: महाकुंभ अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रेट जांच, VHP अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुंभ मेले का आठवां दिन श्रद्धा और आस्था के रंग में डूबा हुआ है। संगम में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सोमवार से कवि कुमार विश्वास “अपने-अपने राम” राम कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। यह कथा गंगा पंडाल में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी।

आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महाकुंभ नगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वहीं, रविवार को मेले में लगी आग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आग की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे में 200 टेंट जलकर खाक हो गए।

आग की भयावहता और सीएम योगी का निरीक्षण

रविवार को लगी इस भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि इसे पांच किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच गीताप्रेस के शिविर में लगी। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के कारण आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप ले लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता की जाए।

महाकुंभ में अब तक 8.3 करोड़ श्रद्धालु भाग ले चुके हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि कुंभ केवल गिनती का नहीं बल्कि विनती का मेला है। बाबा बागेश्वर ने कहा, “कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।”

VHP अध्यक्ष का बयान

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने महाकुंभ में मथुरा और काशी को मुक्त कराने की रणनीति बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल आध्यात्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी ऐतिहासिक होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.