प्रयागराज: महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, दर्जनों टेंट जलकर हुए राख
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब यहां रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। विस्फोट की वजह से दर्जनों टेंट जलकर खाक हो गए।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है। ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है।
वहीं महाकुंभ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, इस आग से कई शिविर जलकर राख हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। बता दें कि सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास यह भीषण आग लगी थी। सबसे पहले विवेकानंद शिविर में आग लगी थी, किसी चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग लगने से यह शिविर पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
6 सिलेंडर फटे
अभी तक किसी श्रद्धालु के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। निर्मल आश्रम के स्वामी श्री गोपी हरि जी महाराज ने बताया कि महाकुंभ में लगी आग में 6 सिलिंडर फटे और बाकी सिलिंडर निकाले गए।
तो वहीं प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
Also Read: यूपी बोर्ड के पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला