Road Accident: शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की मौत, सड़क दुर्घटना में गई जान

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर को अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार मिला था. और अब उनके घर में बेहद दुखद घटना घटी है.

shooter manu bhaker

दरअसल, एक सड़क दुर्घटना में उनके मामा और नानी की मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर दोनों स्कूटी से जा रहे थे. तभी एक ब्रेजा गाड़ी ने जोर की टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई.

चरखी दादरी में हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद ब्रेजा गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वो घटना स्थल पर पहुंच गई. उसने मनु भाकर के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.