बुलंदशहर में पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी, मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल, 3 गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी है। देर रात अरनिया थाना पुलिस और स्वाट टीम की हाईवे लुटेरों से मुठभेड़ हुई। जिसमें दो लुटेरे घायल हो गए, जबकि एक अन्य को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने 3 दिन पहले लूटी गई वैगन आर कार, अवैध असलहे, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।
बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने जानकारी दी कि 16 जनवरी को अरनिया थाना क्षेत्र में चार लुटेरों ने वैगन आर कार को बुक कर दिल्ली से अलीगढ़ जाते समय चालक दीपक को सड़क किनारे फेंक दिया था और कार लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस को लुटेरों की जानकारी मिलने पर अरनिया थाना प्रभारी निरीक्षक पम्मी चौधरी और स्वाट टीम देहात प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री ने हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू किया। देर रात एक सफेद वैगन आर कार संदिग्ध रूप से आते दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे कार को तेज गति से अलीगढ़ की ओर ले जाने लगे।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा पीछा करने पर लुटेरों ने पुल के नीचे खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो लुटेरे—
रमन पाठक (निवासी ग्राम नंगला ओझा, थाना चंदपा, जनपद हाथरस)
आकाश गिरी (निवासी ग्राम पकड़ी गोसाईं, थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर)—घायल हो गए।
तीसरे लुटेरे, शिवम सिंह (निवासी ग्राम लेहा बाजिदपुर, थाना सिकन्द्राराऊ, जनपद हाथरस), को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई वैगन आर कार, अवैध तमंचे, कारतूस, नकदी, चाकू, कैंची, ब्लेड और मोबाइल सहित ₹3000 की नगदी बरामद की है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read: गाजियाबाद में हादसा, घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, तीन मासूम और महिला की दर्दनाक मौत