गाजियाबाद में हादसा, घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, तीन मासूम और महिला की दर्दनाक मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके बच्चों समेत चार लोग जिंदा जल गए।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घर में लगी आग को बुझाया, आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने घर के अंदर से शव बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि सभी सदस्य तीसरी मंजिल पर सो रहे थे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने दीवार तोड़कर शव बरामद किए और मृतकों की पहचान एक महिला गुलबहार (32), उसके बेटे जान (9) और शान (8) और जीशान (7) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि बहुत अधिक धुआं होने कारण चार लोग खुद को नहीं बचा सके, लेकिन दर्जी का काम करने वाला परिवार का मुखिया शाहनवाज किसी तरह बच गया। सीएफओ ने कहा कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Also Read: सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.