Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला ODI स्क्वाड में मौका
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आने वाली 6 फरवरी को खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी, ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास यह आखिरी मौका होने वाला है। जब वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करेंगे। टीम इंडिया वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी। जिसके लिए भारत ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था।
लंबे समय के बाद वनडे खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में काफी ज्यादा क्रिकेट मैच खेला है। वहीं, बात जब वनडे क्रिकेट की हो तो भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को खेला था। उस मैच टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं, टीम इंडिया वह वनडे सीरीज 2-0 से हार गई थी। ऐसे में भारतीय टीम को वनडे मैच खेले काफी समय हो गया है। टीम इंडिया इस सीरीज में अपनी गलतियों पर काम करना चाहेगी। जो कि उन्होंने श्रीलंका सीरीज के दौरान किया था।
कब और कहां खेले जाएंगे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 6 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 9 फरवरी बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, तीसरा मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में रोहित शर्मा करेंगे। जबकि भारत की गेंदबाजी यूनिट में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी वनडे मैच साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, हार्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा.
Also Read: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को दिल्ली हाइकोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या है पूरा माजरा