Lucknow Crime: बीच सड़क पर दबंगों ने BJP नेता से की गाली-गलौज, छीना पर्स, दो गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में दबंगों ने उस वक्त जमकर बवाल काटा। जब सड़क पर खड़ी कार को हटाने को लेकर विवाद छिड़ गया। इस दौरान दबंगों ने मोहनलालगंज के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और बीजेपी नेता के जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं दबंगों ने बीजेपी नेता का पर्स भी छीन लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बंथरा पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंथरा के भटगांव निवासी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और बीजेपी नेता देवेंद्र कुमार शुक्रवार दोपहर अपनी कार से खेत की तरफ जा रहे थे। तभी रहीम नगर मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार बीच रोड पर खड़ी थी। जिसके बाद 5 से 6 युवक खड़े थे। जब बीजेपी नेता ने युवकों से कार किनारे करने के लिए कहा तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

इस पर जब बीजेपी नेता ने आपत्ति जताई तो सभी युवक हाथापाई पर उतारु हो गए। इसमें से एक दबंग युवक ने अपना नाम रहीम नगर निवासी श्यामू पांडेय का भाई आनंद पांडेय बताया। उसने बीजेपी नेता की कार में रखे पर्स को भी उठा लिया। बीजेपी नेता देवेंद्र का कहना है कि उनके पर्स में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी सामान था।

तो वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह ने बताया कि मामले की मुकदमा दर्ज कर दो सगे भाई श्याम किशोर और नंदकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

Also Read: UP Crime: 25,000 रुपये का इनामी बदमाश प्रयागराज में गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.