Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने की सगाई, समाजवादी पार्टी की इस नेता के साथ लेंगे 7 फेरे

Rinku Singh & Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सगाई कर ली है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सासंद प्रिया सरोज को सगाई की अंगूठी पहनाई है.

Rinku Singh Engagement

आपको बता दें कि प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से सासंद हैं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि रिंकू और सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

आपको बता दें कि रिंकू सिंह होने वाली दुल्हनिया प्रिया सरोज की उम्र महज़ 25 साल है. वह सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वहीं, प्रिया के पिता तूफानी सरोज तीन बार मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं. तूफानी सरोज 1999, 2004 और 2009 में सांसद बने.

रिंकू सिंह इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा

Rinku Singh Engagement

गौरतलब है कि टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. पहले टी20 सीरीज होगी, जिसके लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है और उसमें रिंकू सिंह का भी नाम शामिल है.

अभी वनडे सीरीज का एलान होना बाकी है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि रिंकू को जगह मिलती है या नहीं. रिंकू लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. अलीगढ़ से आने वाले रिंकू इन दिनों उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

रिंकू सिंह का अंतर्राष्ट्रीय करियर

Rinku Singh Engagement

रिंकू भारत के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि, उन्होंने वनडे मुकाबले भी खेले हैं. उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं.

वनडे की 2 पारियों में रिंकू ने 55 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 38 रनों का रहा. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 22 पारियों में रिंकू ने 46.09 की औसत और 165.14 के स्ट्राइक रेट से 507 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 69* रनों का रहा है.

Also Read: Bangladesh Premier League: कंगाली में चल रही बांग्लादेश लीग, अभ्यास सेशन छोड़कर बीच में वापस गई टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.