Bareilly News: पाकिस्तानी महिला के खिलाफ बरेली पुलिस की कार्रवाई, एसपी ने जारी किया बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तानी मूल की महिला द्वारा कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षिका की नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा जांचोपरांत महिला को पद से हटा दिया गया है। इस प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बरेली श्री मुकेश चन्द्र मिश्र ने बयान जारी किया है।
(मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बरेली)
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा मामला दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, “महिला की पृष्ठभूमि और दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। यदि महिला के खिलाफ अपराध प्रमाणित होता है, तो नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
यह मामला सामने आने के बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और प्रशासन को जांच में सहयोग करें।
Also Read: Saif Ali Khan Attacked: पकड़ा गया संदिग्ध हमलावर, शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी