Lucknow Crime: ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गई चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए हैं।
युवराज वर्मा, निवासी मिर्जागंज, कोतवाली मलिहाबाद, ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर 2 किलो चांदी और 15 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया। इस पर मुकदमा संख्या 03/2025 धारा 305(ए) / 331(4) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पावर हाउस चौराहे के पास पानी की टंकी की बाउंड्री के किनारे छापा मारकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
- मो. आफाक (22 वर्ष): निवासी भदेवा नई बस्ती, बाजारखाला, लखनऊ।
- रामकुमार (28 वर्ष): निवासी नई बस्ती भदेवा, बाजारखाला, लखनऊ।
- निखिल सिंह (19 वर्ष): निवासी पुराना तोप खाना, बालागंज, ठाकुरगंज, लखनऊ।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 931 ग्राम चांदी और 4 ग्राम 430 मिलीग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। साथ ही चोरी गए माल में से 4,500 रुपये भी बरामद हुए।
अपराधिक इतिहास
- मो. आफाक: इस पर पहले से ही चोरी, लूट, आयुध और आबकारी अधिनियम के तहत 9 मामले दर्ज हैं।
- रामकुमार: इस पर भी चोरी और अन्य मामलों में केस दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में संशोधन कर कार्रवाई तेज कर दी है।
Also Read: Bahraich News: ड्रग इंस्पेक्टर और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, मचा हड़कंप