Bangladesh Premier League: कंगाली में चल रही बांग्लादेश लीग, अभ्यास सेशन छोड़कर बीच में वापस गई टीम

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक दरबार राजशाही टीम के कई खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिली है.

Bangladesh Premier League

खिलाड़ियों ने सैलरी न मिलने की वजह से विरोध भी किया है. टीम के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में नहीं पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के मालिक सैलरी की तारीख को कई बार आगे बढ़ा चुके हैं. और इस पर अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, दरबार राजशाही टीम के खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. टीम के बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिली है. फ्रेंचाइजी कई बार सैलरी की तारीख को आगे बढ़ा चुकी है.

आपको बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने सोमवार को ट्रेनिंग सेशन रखा था. लेकिन कई खिलाड़ी इसमें नहीं पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के विदेशी खिलाड़ियों और कोच को सैलरी का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा ही दिया गया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजी ऑनर से की बात

Bangladesh Premier League

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी के अध्यक्ष फारूख अहमद ने दरबार राजशाही के ऑनर शफीक रहमान और कप्तान अनामुल हक से बातचीत की है. बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए इमरजेंसी मीटिंग रखी थी. इसमें सैलरी को लेकर चल रही दिक्कत का समाधान निकालने पर बात हुई.

खिलाड़ियों की सैलरी के लिए तय है नियम

Bangladesh Premier League

आपको बता दें कि BPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी खिलाड़ियों की फिस के लिए एक शेड्यूल बनाया है. इसके तहत खिलाड़ियों को 50 प्रतिशत फीस टूर्नामेंट से पहले मिलनी है.

इसके बाद 25 प्रतिशत फीस टूर्नामेंट के दौरान दी जानी है. और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद 25 प्रतिशत फीस देनी है. BPL गवर्निंग काउंसिल ने टीमों को BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) को 8 करोड़ बांग्लादेशी टका (लगभग 657,000 अमेरिकी डॉलर) की बैंक गारंटी देने का भी निर्देश दिया था. लेकिन इसे बाद में कम करवाया गया था.

Also Read: Saif Ali Khan Attacked: क्रिकेट से है सैफ अली खान का गहरा नाता, बतौर मालिक इस टीम से कमाते हैं करोड़ों रुपये

Get real time updates directly on you device, subscribe now.