Milkipur By Election: BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने दाखिल किया नामांकन, जीत का किया दावा
Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बीजेपी प्रत्याशी ने पहले दो सेट में पूर्व सांसद लल्लू सिंह के साथ जाकर नामांकन दाखिल कर दिया। इसके बाद दो सेट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान तमाम नेता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि उपचुनाव में भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस संविधान के मुद्दे पर पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी हैं। इन लोगों ने हमेशा ही कानून और संविधान का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव को जेल में डाला सपा उन्हीं का समर्थन कर रही है। ये लोग अब अफवाह पैदा कर रहे हैं अफवाह एक बार चलती है बार-बार नहीं चलती है। ये लोग आम जनता के हकों पर डाका डालते रहे हैं। सरकारी खजानों पर डाका डाला अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।
Also Read: 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, जानिए कब से होगा लागू