Saif Ali Khan Attacked: क्रिकेट से है सैफ अली खान का गहरा नाता, बतौर मालिक इस टीम से कमाते हैं करोड़ों रुपये
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ के घर में चोर घुस गया था और उसने सैफ पर हमला कर दिया.
सैफ को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी भी हुई है.
आपको बता दें कि सैफ अली खान बॉलीवुड एक्टर होने के साथ-साथ एक क्रिकेट टीम के मालिक भी हैं.
सैफ की टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता है. यह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में खेलती है. यह टूर्नामेंट 10-10 ओवरों का होता है. सैफ अली खान की टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने पिछले सीजन के फाइनल में जीत दर्ज की थी. उसने माझी मुंबई को 4 रनों से हराया था.
अगर सैफ की क्रिकेट टीम से कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टीम करोड़ों की कमाई करती है. सैफ की टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता खिलाड़ियों पर सैलरी के लिए करीब 1 करोड़ रुपए खर्च करती है.