लखनऊ विकास प्राधिकरण की सूची से बढ़ी हलचल, 241 हाई-प्रोफाइल लोगों पर आयकर विभाग की जांच शुरू
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा तैयार की गई एक सूची ने राजधानी में हलचल मचा दी है। इस सूची में 241 नेताओं, नौकरशाहों, व्यापारियों और बिल्डरों के नाम शामिल हैं। जिनकों आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत जांच के दायरे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सूची में बड़े नेताओं, प्रभावशाली व्यापारियों और उच्च पदस्थ अफसरों के नाम दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने एलडीए से 1,000 वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल के भूखंड खरीदने वालों की जानकारी मांगी थी। एलडीए ने 2008 से 2024 तक के लेन-देन का रिकॉर्ड तैयार कर यह सूची विभाग को सौंपी।
बड़े नाम आए जांच के घेरे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूची में ऐसे 200 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में ऊंची कीमतों पर जमीन खरीदी। इनमें राजनेता, नौकरशाह, बड़े बिल्डर और व्यवसायी शामिल हैं। अब इन सभी की फाइलें खुल गई हैं, और आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई राजधानी में भूमि लेनदेन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। उच्च मूल्य की संपत्तियों के लेन-देन में नियमों के अनुपालन की जांच की जाएगी। एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि सूची की तैयारी में समय इसलिए लगा क्योंकि पुराने डेटा तक पहुंचने और सत्यापन में चुनौतियां थीं।
इस कार्रवाई से लखनऊ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने की उम्मीद है। सूची में हाई-प्रोफाइल नामों की मौजूदगी ने इस मामले को और ज्यादा संवेदनशील बना दिया है।
Also Read: Bahraich News: बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 7 की हालत गंभीर