Milkipur Election: सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन, बोले- ये घर बनाम बाहर की लड़ाई

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर नामांकन किया। इस मौके पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही।

नामांकन से पहले अजीत प्रसाद ने गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सरयू तट पर भी दर्शन किए। इसके बाद सहादतगंज स्थित हनुमानगढ़ी से होते हुए वह अपने आवास पहुंचे। वहाँ से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, सांसद अवधेश प्रसाद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एहसान अली और अन्य नेताओं के साथ कचहरी पहुंचे, जहां उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया।

“घर बनाम बाहर की लड़ाई”

मीडिया से बातचीत के दौरान अजीत प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी को बाहरी करार देते हुए कहा कि यह चुनाव घर बनाम बाहर की लड़ाई है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से इस चुनाव में जीत दर्ज करेगी।

तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने नामांकन पत्र ले लिया है। बताया जा रहा है कि वह 17 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे, जो नामांकन की अंतिम तिथि भी है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं। नामांकन से पहले भाजपा की ओर से जनसभा आयोजित की जाएगी।

Also Read: मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.