इन वजहों से Share Market में आज आई तेजी, Sensex 225 अंक चढ़ा; Nifty 23,213 पर बंद
Share Market Update : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (15 जनवरी) को लगातार दूसरे दिन बढ़त लेकर बंद हुए। अदाणी ग्रीन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और एनटीपीसी जैसे एनर्जी स्टॉक्स और आईटी स्टॉक में तेजी से बाजार को सपोर्ट को मिला है। हालांकि, देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में अभी भी चिंता बनी हुई है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार (14 जनवरी) को 400 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 76,900 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,479 अंक तक गिर गया। अंतिम घंटों में वापसी करते हुए सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29% चढ़कर 76,724.08 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी आज मजबूती के साथ खुला। अंत में यह 23,200 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार करते हुए 37.15 या 0.16% बढ़कर 23,213.20 पर क्लोज हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की लिस्टेड 30 कंपनियों में जोमैटो का शेयर आज 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एलएडंटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और एशियन पेंट्स गिरावट में बंद हुए।