Bahraich News: हुजूरपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल, मौके पर फोर्स तैनात
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद चौराहे पर मंगलवार को दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान लाठियां और धारदार हथियार जमकर चले, जिससे दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ ले जाया गया, जहां एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
क्यों छिड़ा विवाद?
मिली जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत नई बनी सड़क पर वाहन निकालने को लेकर हुई। वाहन निकालने के दौरान दोनों समुदायों के लोग आपस में बहस करने लगे, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने अपने-अपने घरों से लाठियां और धारदार हथियार निकाल लिए और एक-दूसरे पर हमला करने लगे।
तो वहीं मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी चटकाकर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने घायल हुए आठ लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। एक घायल की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि घायल की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों से अपील की गई है। दोनों पक्षों के बीच हुए इस विवाद के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सात अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ में जारी है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Kaiserganj News: टीबी मरीजों को गोद लेने व पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन