Kaiserganj News: टीबी मरीजों को गोद लेने व पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मरीजों के लिए एक विशेष प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एन.के.सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला प्रतिनिधि शिव सहाय सिंह और मंडल अध्यक्ष शिवानंद सिंह थे।
कार्यक्रम के दौरान टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गई। इसके साथ ही मरीजों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर वीके सिंह, डॉक्टर बी.डी. वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, मंडल मंत्री हीरालाल मौर्य, विवेक शर्मा, सोशल मीडिया सहसंयोजक अनिल सोनी, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा सहित स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना और मानसिक रूप से उन्हें प्रोत्साहित करना था।
रिपोर्ट : बृजेश सिंह राठौर
Also Read: Mahakumbh: 16 जनवरी से शुरू हो रहा ‘संस्कृति का महाकुम्भ’, 24 फरवरी तक चलेगा आयोजन