Mathura Crime: वृन्दावन के जंगल में युवती का शव मिला, लूट के बाद हत्या की आशंका

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस को वृन्दावन के धौरेरा गांव के जंगल क्षेत्र में एक युवती का शव मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह लूटपाट एवं हत्या की वारदात हो सकती है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ बच्चों ने मंगलवार को पुलिस को धौरेरा गांव के जंगल में एक युवती के शव की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवती के गले में चोट के निशान हैं तथा उसके कान में ईयरबॅड्स लगे होने के बावजूद उसके पास पैसे और मोबाइल फोन नहीं मिला है।

कुमार ने कहा कि इससे ऐसा लगता है कि युवती को लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है, लेकिन सही जानकारी उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। पुलिस अधीक्षक के मुताबकि, इस कोण से भी जांच की जाएगी कि कहीं युवती के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया मृतका की आयु 30 वर्ष के करीब प्रतीत हो रही है। शव के पास बड़ा थैला मिला है, जिसमें नई चूड़ियां रखीं थीं। इससे प्रतीत हो रहा है कि महिला वृन्दावन में चूड़ी बेचने का कार्य करती थी। इसमें कंबल एवं कपड़े भी रखे थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read: ‘कांग्रेस का सच अब उनके अपनों ने उजागर किया’, राहुल गांधी पर जेपी नड्डा का पलटवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.