सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का किया उद्घाटन, राहुल गांधी भी रहे मौजूद

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस पार्टी ने आज अपने नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी मौजूद थे। नए कार्यालय का पता 9ए, कोटला रोड है और इसका नाम देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है।

उद्घाटन के अवसर पर राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज हमें नया हेडक्वार्टर मिला है, यह कोई साधारण बिल्डिंग नहीं बल्कि मेहनत और बलिदान का प्रतीक है। मैं पार्टी के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं।” राहुल ने आगे कहा कि इस भवन के निर्माण में कई लोगों का योगदान रहा है, जो कांग्रेस की एकजुटता को दर्शाता है।

मिली जानकारी के अनुसार नए मुख्यालय में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। ग्राउंड फ्लोर पर बाईं ओर हाई-टेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है। मुख्य भवन के मध्य में एक रिसेप्शन क्षेत्र है और उसके पीछे कैंटीन की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी का दफ्तर भी बाईं ओर स्थित है। इसके साथ ही टीवी डिबेट के लिए विशेष रूप से साउंडप्रूफ चैंबर तैयार किए गए हैं, जिससे मीडिया गतिविधियों में आसानी होगी।

नाम को लेकर विवाद

हालांकि, उद्घाटन से पहले ही कार्यालय के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया जब कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘इंदिरा भवन’ के बाहर ‘सरदार मनमोहन सिंह भवन’ के पोस्टर लगा दिए। इस घटना ने नए कार्यालय के नाम को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिन्होंने नए मुख्यालय के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताया। कांग्रेस के इस नए दफ्तर के उद्घाटन को पार्टी के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

Also Read: ‘न हो किसी के साथ अन्याय, समस्याओं पर तत्काल हो कार्रवाई’ जनता दर्शन में CM योगी ने दिया आश्वासन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.