Lucknow News: जन्मदिन पार्टी में हुड़दंग, पुलिस ने 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, वाहन जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बिना अनुमति आतिशबाजी और हुड़दंग कर जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी उत्तरी और थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Lucknow News

दरअसल, घटना सीतापुर मेन सार्वजनिक रोड नौबस्ता मोड़ पर हुई थी, जहां राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव के जन्मदिन के जश्न के कारण मार्ग अवरुद्ध किया गया था।

प्रमुख घटनाक्रम

1. घटना का विवरण
-12 जनवरी 2025 को वायरल हुए एक वीडियो में नौबस्ता मोड़ पर बिना अनुमति के आतिशबाजी और हुड़दंग करते हुए जन्मदिन मनाने का मामला सामने आया।
– इस घटना के आधार पर मड़ियांव थाना में मु.अ.सं. 0032/25 धारा 280/223/126 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

2. अभियुक्तों की पहचान

-वायरल वीडियो और मौके पर पूछताछ के बाद जैद खान, हर्ष त्रिवेदी, अंकित रस्तोगी, विकास, विपिन कश्यप, सिद्धार्थ, सुमित सिंह, फैसल, संजू राजपूत, कृष्णा अवस्थी, सौरभ पांडेय, मनीष वर्मा, अमन मिश्रा और आदर्श शुक्ला की पहचान की गई।

3. कार्रवाई का विवरण

-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शांति व्यवस्था भंग करने पर आमादा रहे।
-शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत न्यायालय में पेश किया गया।
-घटना में प्रयुक्त वाहन (UP32NF9449) को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

अभियुक्तों का विवरण

-सभी अभियुक्त 18-30 आयु वर्ग के हैं। इनमें से कुछ पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि अन्य निजी व्यवसायों से जुड़े हैं।
-गिरफ्तार व्यक्तियों में जैद खान (एंबुलेंस चालक), हर्ष त्रिवेदी (छात्र), अंकित रस्तोगी (सुनार), विकास (अधिवक्ता), विपिन कश्यप (जोमैटो डिलीवरी), सिद्धार्थ (छात्र), और फैसल (साफ-सफाई कर्मी) शामिल हैं।

बरामदगी

-घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन (UP32NF9449) को सीज किया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम प्रभारी

1. उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिह. पुलिस उपायुक्त उत्तरी क्राइम टीप प्रभारी लखनऊ।
2. हे.का. नदीम,
3. हे.का. अवधेश गिरी
4. हे.का. आजम
5. हे.का. संतोष कुमार
6. हे.का. अमित गौतम

थाना मड़ियांव टीम

1. उ0नि0 अमित कुमार साहू
2. उ0नि0 प्रदीप कुमार
3. उ0नि0 शुभम तिवारी
4. उ0नि0 आदित्य द्विवेदी
5. उ0नि0 अनिरूद्ध मिश्रा
6. उ0नि0 कप्तान सिंह
7. हे0कां0 संदीप कनौजिया 8. का0 रविन कुमार
8. का0 रविन कुमार
9. का0 मंजेश यादव
10. का0 दीपक कुमार

आपको बता दें कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी की गई। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है, और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Also Read: Lucknow News : अवैध मिलावटी चायपत्ती कारखाने का भंडाफोड़, 11 क्विंटल से अधिक नकली माल बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.