Cricket News: रोहित-विराट सहित भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, जानें क्या है पूरा माजरा

Performance Based Variable Pay: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी. जिसमें 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

BCCI

हालांकि, अब खबर है कि टीम और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस फैसले के हिसाब से खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती होगी. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का रिव्यू किया गया. रिव्यू के लिए एक मीटिंग हुई जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मीटिंग में खिलाड़ियों की सैलरी कटौती का विचार किया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों के साथ वैसा ही हो सकता है, जैसा एक सेल्समैन के साथ टारगेट पूरा नहीं करने पर होता है. अगर कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं करता है, तो उसकी सैलरी में कटौती की जाएगी.

BCCI

रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया कि यह दिए गए सुझावों में से एक था कि खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और अगर उनका परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं होता है. तो उन्हें वेतन-कटौती का सामना करना चाहिए. हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई में ऐसा होता है या नहीं.

गौरतलब है कि यह कुछ वैसा ही होगा कि जैसे बीसीसीआई ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्सेन्टिव स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी सीजन के 50 प्रतिशत टेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहता है, तो उसे हर मैच के अनुसार, 30 लाख रुपये का इन्सेन्टिव दिया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी 75 फीसद मैच खेलता है, तो इन्सेन्टिव 45 लाख रुपये होगा.

Also Read: BCCI New Rules: ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, क्रिकेटर की पत्न‍ियों के ल‍िए बनाए सख्त न‍ियम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.