Lucknow Crime: ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना का खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में ज्वैलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। चोरी की वारदात में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि दिनांक 07 जनवरी 2025 को वादी युवराज वर्मा पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण, निवासी 192 मिर्जागंज, कोतवाली मलिहाबाद, लखनऊ ने थाने में लिखित तहरीर देकर जानकारी दी थी कि उनकी लक्ष्मीनारायण ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने दो किलो चांदी और 15 ग्राम सोने के गहनों की चोरी कर ली। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली मलिहाबाद में मुकदमा संख्या 03/2025, धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक शिव सिंह को सौंपी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज (13 जनवरी) को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने पावर हाउस चौराहे के पास, पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल के किनारे से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
- मोहम्मद आफाक (22 वर्ष) पुत्र मोहम्मद मन्नी, निवासी भदेवा नई बस्ती, थाना बाजारखाला, लखनऊ।
- रामकुमार (28 वर्ष) पुत्र विजय कुमार, निवासी नई बस्ती भदेवा, थाना बाजारखाला, लखनऊ।
- निखिल सिंह (19 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार, निवासी पुराना तोपखाना, बालागंज, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ।
चोरी का माल बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 931 ग्राम चांदी, 4 ग्राम 430 मिलीग्राम सोना और 4500 रुपये नकद बरामद किए हैं। इन बरामद वस्तुओं में से नकदी को कोतवाली दुबग्गा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 400/2024 धारा 305(ए) बीएनएस से संबंधित चोरी गए माल में शामिल किया गया है।
अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 03/2025 में धारा 317(2) बीएनएस और मुकदमा संख्या 400/2024 में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Also Read: Bareilly News: लेखपाल हत्याकांड का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद