Bareilly News: लेखपाल हत्याकांड का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के थाना फरीदपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से एक बड़ी सफलता हासिल की है। आज (13 जनवरी) को थाना फरीदपुर पर कई धाराओं में दर्ज वांछित एवं 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरज पुत्र अशोक, निवासी ग्राम बाखरगंज, थाना फतेहगंज पूर्वी, हाल निवासी ग्राम बभिया, थाना कैंट, बरेली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान ग्राम गौसगंज के पास नहर पटरी पर बनी सड़क से सुबह लगभग 6:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
तमंचा और कारतूस बरामद
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त सूरज के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और नाल में फंसा हुआ एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के पास से 140 रुपये नकद भी बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 36/2025 धारा 109 बीएनएस एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
लेखपाल मनीषचंद्र कश्यप के अपहरण और हत्या का मामला
यह मामला लेखपाल मनीषचंद्र कश्यप के अपहरण और हत्या से जुड़ा है। वादीनी मोरकली, पत्नी स्व. हरीशचंद्र, निवासी मोहल्ला कानूनगोयान, थाना बहेड़ी, बरेली ने 27 नवंबर 2024 को अपने पुत्र मनीषचंद्र कश्यप के ड्यूटी के दौरान तहसील परिसर, फरीदपुर से लापता होने की सूचना दी थी। इस पर थाना फरीदपुर में गुमशुदगी रपट संख्या 51 दर्ज की गई।
बाद में 2 दिसंबर 2024 को वादीनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा संख्या 913/2024 धारा 140(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान 15 दिसंबर 2024 को अभियुक्त ओमवीर उर्फ अवधेश पुत्र स्व. महेशपाल, निवासी ग्राम कपूरपुर, थाना फरीदपुर की निशानदेही पर अपहृत मनीषचंद्र कश्यप का कंकाल और अन्य सामान बरामद हुआ।
जांच में तीन अभियुक्तों के नाम सामने आए थे:
- नन्हे पुत्र सुखराम, निवासी नगरिया कला, थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली।
- सूरज पुत्र अशोक, निवासी बाखरगंज, थाना फतेहगंज पूर्वी, हाल निवासी बभिया, थाना कैंट, बरेली।
- नेत्रपाल पुत्र मलखान, निवासी चूरा नवदिया, थाना अलीगंज, बरेली।
अभियुक्तों ने मिलकर लेखपाल मनीषचंद्र कश्यप का अपहरण किया और मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मिर्जापुर से चौवारी गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 103(1)/238/61(2)/3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई थी।
लंबे समय से फरार था अभियुक्त सूरज
अभियुक्त सूरज लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की सतर्कता और एसओजी टीम के सहयोग से अभियुक्त को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
फरीदपुर पुलिस द्वारा मुकदमे की विवेचना धारा 140(1)/103(1)/238/61(2)/3(5) बीएनएस के तहत जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी से लेखपाल मनीष चंद्र कश्यप की हत्या से जुड़े इस जघन्य मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
Also Read: ‘पाप नहीं…दान-पुण्य के लिए जाऊंगा महाकुंभ’, अखिलेश यादव ने बीजेपी…