BPSC Exam Controversy: बिहार बंद के नाम पर पप्पू यादव के समर्थकों का बवाल, पटना में जबरन बंद कराई दुकानें

BPSC Exam Controversy: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में रविवार को ‘बिहार बंद’ के तहत पटना में प्रदर्शन किया, जिससे राज्य की राजधानी के कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया।

यादव समर्थकों ने पटना शहर कई इलाकों में उत्पात मचाया। अशोक राजपथ में स्थित दुकानों को बंद कराने के लिए लाठी-डंडे से लैस पप्पू समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पप्पू यादव के कुछ समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है।

पप्पू यादव के समर्थक सुबह पटना साइंस कॉलेज के पास एकत्र हुए और पूर्णिया के सांसद द्वारा आहूत बंद को सफल बनाने के लिए वाहनों को रोकने का प्रयास किया। निर्दलीय सांसद के समर्थकों ने पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए अशोक राजपथ पर बीपीएससी के शीर्ष अधिकारियों का पुतला भी जलाया।

चंद्रशेखर आजाद ने किया समर्थन

उनके समर्थक पटना में डाक बंगला चौराहे के पास सड़क पर बैठ गए और वाहनों की आवाजाही बाधित करने का प्रयास किया। लोकसभा सदस्य ने दावा किया कि बंद को आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद का समर्थन प्राप्त है।

पप्पू यादव के समर्थकों ने बेगूसराय में भी नेशनल हाईवे 31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिहार सरकार को किसी की परवाह नहीं है। हाल के दिनों में हुए बीपीएससी की परीक्षा में पूरी तरह धांधली की गई और जब छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की एवं पुनः परीक्षा लेने की गुजारिश की तो छात्रों की मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज कई छात्र संगठन लगातार सड़कों पर है। प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आगामी 18 जनवरी को होने वाली मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान छात्रों के द्वारा बेगूसराय में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया जाएगा। तो वहीं पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

Also Read: Delhi Election: कांग्रेस ने किया ‘युवा उड़ान योजना’ का ऐलान, युवाओं के मिलेंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.