Champions Trophy 2025: शाकिब अल हसन की हुई छुट्टी, बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
Bangladesh Squad Champions Trophy 2025: चैंपियंस टॉफी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी. उन्हें मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे सीनियर खिलाड़ियों का साथ मिल रहा होगा.
हालांकि, दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन की टीम से छुट्टी कर दी गई है. उनके अलावा लिटन दास को भी स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. जो पिछली 13 वनडे पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं.
शाकिब अल हसन को टीम से इसलिए बाहर किया गया है. क्योंकि वो अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन झेल रहे हैं. उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार जांच हुई थी, दुर्भाग्यवश उन्हें दूसरी बार भी निराशा हाथ लगी थी.
संभवतः यह शाकिब के वनडे करियर का अंत भी कहा जा सकता है. आपको बतादें कि पिछले साल नवंबर में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण कप्तान शांतो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे, इसलिए वो भी टीम में वापसी कर रहे हैं.
अटकलें थीं कि तमीम इकबाल इस स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब तक 7 टी20 मैच खेल चुके परवेज हुसैन को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है.
इसके अलावा अपने लंबे कद और तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले नाहिद राणा में भी बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने विश्वास जताया है. हालांकि, सबकी नजरें मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह पर होंगी। क्योंकि वो टीम के 2 सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे.
बांग्लादेश का स्क्वाड
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, ताहिद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसीम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.