Delhi Election: कांग्रेस ने किया ‘युवा उड़ान योजना’ का ऐलान, युवाओं के मिलेंगे 8500 रुपये प्रति माह
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने चुनावी घोषणाएं करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने रविवार को युवा उड़ान योजना का ऐलान कर दिया है।
इस योजना के तहत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर माह 8,500 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस की इस गारंटी की घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने की है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस दिल्ली में प्यारी दीदी योजना और जीवन रक्षा योजना का ऐलान कर चुकी है। ‘प्यारी दीदी योजना’ के लिए कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली चुनाव जीतने पर हर महिला को प्रत्येक महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। जबकि ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत हर दिल्ली वाले को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर दिया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि 22 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 जनवरी को सीलमपुर में रैली करेंगे और कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।
Also Read: Delhi Election 2025: पूर्वांचल के दबदबे वाली 27 सीटों के ‘मोहजाल’ में उलझी राजनीति