Rashmika Mandanna Injured: रश्मिका मंदाना के पैर में लगी चोट, शूटिंग शेड्यूल पर पड़ा असर, फैन्स से की जल्द ठीक होने की अपील!
Rashmika Mandanna Injured: दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हाल ही में जिम में चोटिल हो गईं, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई है। इस चोट के कारण उनकी आगामी फिल्मों के शूटिंग शेड्यूल पर असर पड़ा है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस चोट से जुड़ी जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने अपने पैर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। तस्वीरों में रश्मिका अपने घायल पैर को तकिए पर टिकाए हुए नजर आईं।
रश्मिका का इंस्टाग्राम पोस्ट
अपनी पोस्ट में रश्मिका ने लिखा, “ठीक है, लगता है कि मुझे नया साल मुबारक हो! अपने पवित्र जिम मंदिर में खुद को घायल कर लिया। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए ‘हॉप मोड’ में हूं। थामा, सिकंदर और कुबेरा के सेट पर देरी के लिए अपने निर्देशकों से माफी चाहती हूं। मैं जल्द ही वापस आऊंगी। बस यह सुनिश्चित करना है कि मेरे पैर काम के लिए फिट हों। इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत होगी, तो मैं कोने में मौजूद रहूंगी।” रश्मिका की इस पोस्ट को देखकर उनके फैन्स चिंता में पड़ गए और उन्होंने अभिनेत्री को जल्द ठीक होने की दुआएं दी हैं।
सलमान खान के साथ नजर आएंगी रश्मिका
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों में कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। वह एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने की उम्मीद है। बता दे, रश्मिका फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ और ‘कुबेरा’ में धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
‘पुष्पा 2’ में बिखेरा जलवा
हाल ही में रश्मिका फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आई थीं। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।