UP Crime: 50 हजार का ईनामी बदमाश सालिग उर्फ रेहान नागपुर से गिरफ्तार, पूछताछ में कई खुलासे
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी एसटीएफ को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब वांछित 50,000 रुपये के इनामी अपराधी सालिग उर्फ रेहान ईरानी को नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ अभियुक्त के पास से पुलिस ने 14 सोने की चेन (कुल वजन लगभग 80 ग्राम), 2 मोबाइल फोन, 2 ट्रॉली बैग, 10,000 रुपये की नगदी बरामद की है। अभियुक्त की गिरफ्तारी नागपुर के कोडारी नगर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को शाम लगभग 5 बजे की गई।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इनामी अपराधियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएं मिल रही थीं। एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अपराधियों के खिलाफ अभिसूचना संकलन और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार, मुख्य आरक्षी विजेंद्र नाथ राय, आरक्षी अमित कुमार यादव और चालक अफजाल की टीम ने सक्रियता से सूचना संकलन किया।
एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सालिग उर्फ रेहान ईरानी हैदराबाद से इराक भागने की फिराक में है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नागपुर से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर लूटपाट और चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। वर्ष 2014 में उसने अपने साथियों – सहादत हुसैन ईरानी उर्फ शादाब, गुलाम उर्फ काकड़ी और अब्बासी के साथ मिलकर भोपाल में दर्जन भर से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।
अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि दिनांक 13 नवंबर 2024 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ के मतेश्वरी गोल्ड ज्वेलर्स के सेल्समैन शिवशंकर शुक्ला से, जो सोने की चेन सप्लाई करने प्रतापगढ़ जा रहे थे, पुलिस बनकर 237 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए थे। इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली, जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था और अभियुक्त की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त पर पूर्व में दर्ज मुकदमे:
- मुकदमा संख्या 55/2014, धारा 392, थाना गांधी नगर, भोपाल
- मुकदमा संख्या 105/2014, धारा 392, थाना हबीबगंज, भोपाल
- मुकदमा संख्या 115/2014, धारा 392, थाना शाहपुरा, भोपाल
- मुकदमा संख्या 116/2014, धारा 392, थाना अयोध्या नगर, भोपाल
- मुकदमा संख्या 166/2014, धारा 392, थाना पीपलानी, भोपाल
- मुकदमा संख्या 189/2014, धारा 392, थाना अयोध्या नगर, भोपाल
- मुकदमा संख्या 210/2014, धारा 392, थाना कोफीजा, भोपाल
- मुकदमा संख्या 223/2014, धारा 392, थाना बैरागढ़, भोपाल
- मुकदमा संख्या 251/2014, धारा 392, थाना कमला नगर, भोपाल
- मुकदमा संख्या 316/2014, धारा 392, थाना पीपलानी, भोपाल
- मुकदमा संख्या 337/2014, धारा 392, थाना हनुमानगंज, भोपाल
- मुकदमा संख्या 443/2014, धारा 392, थाना गोविंदपुरा, भोपाल
- मुकदमा संख्या 651/2017, धारा 147, 148, 149, 353, 332, थाना निशातपुरा, भोपाल
- मुकदमा संख्या 628/2024, धारा 304 बीएनएस, थाना कोतवाली, प्रतापगढ़
फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को मुकदमा संख्या 628/2024, धारा 304 बीएनएस के तहत थानाक्षेत्र कोतवाली, जनपद प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Also Read: ‘महाकुंभ नहीं होने देंगे…’, बरेली में CM योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार