शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, चाइनीज मांझे से कटा सिपाही का गला, मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां चाइनीज मांझे से बाइक सवार सिपाही का गला कट गया। जिसके बाद उसे फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही शाहरुख हसन (32) अमरोहा जिले का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग जिले के अभियोजन कार्यालय में तैनात सिपाही शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे बाइक से राजघाट चौकी की तरफ से बरेली मोड़ जा रहा था। इस दौरान अजीजगंज में दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने अचानक चाइनीज मांझा शाहरुख के गले में कस गया। गला कटने से वह बाइक से गिरकर छटपटाने लगा। गले से खून का फव्वारा फूट पड़ा। सड़क खून से लाल हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए और सिपाही को ई-रिक्शे से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह बैन है। बावजूद इसके चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है।

Also Read: Lucknow: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया शुभारंभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.