Justin Trudeau Response To Donald Trump: जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया करारा जवाब, कनाडा को ’51वां राज्य’ कहने पर उठाया सवाल!

Justin Trudeau Response To Donald Trump: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का सुझाव दिया था। ट्रूडो ने इस बयान को “ध्यान भटकाने वाली रणनीति” करार देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया। CNN को दिए एक इंटरव्यू में ट्रूडो ने कहा, “कनाडा के लोग अपने कनाडाई होने पर गर्व महसूस करते हैं। हमारा सबसे प्रमुख पहचान का तरीका यही है कि हम अमेरिकी नहीं हैं।”

कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी पर भी जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को 51वां राज्य बनाने के लिए भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रूडो ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने टैरिफ लागू किए, तो इसका खामियाजा अमेरिकी जनता को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोग तेल, गैस, बिजली, स्टील, एल्युमीनियम, लकड़ी और कंक्रीट जैसी चीजें कनाडा से खरीदते हैं। अगर इन पर टैरिफ लगाए गए, तो इनकी कीमतें अचानक बढ़ जाएंगी, जिससे अमेरिकी उपभोक्ता परेशान होंगे।”

2018 के व्यापार विवाद का हवाला दिया

ट्रूडो ने 2018 में अमेरिका और कनाडा के बीच हुए व्यापार विवाद का भी उल्लेख किया। उस समय कनाडा ने अमेरिकी उत्पादों जैसे हेंज केचप, ताश के पत्ते, बोरबॉन और हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर जवाबी टैरिफ लगाए थे। उन्होंने कहा, “हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते, क्योंकि यह दोनों देशों के उपभोक्ताओं पर असर डालता है। लेकिन, अगर जरूरत पड़ी, तो हम अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे।”

डोनाल्ड ट्रंप की ‘इकोनॉमिक फोर्स’ की रणनीति पर सवाल

ट्रंप ने कनाडा और अमेरिका को एकजुट करने के लिए आर्थिक ताकत का इस्तेमाल करने की बात कही थी। हालांकि, ट्रूडो ने इसे केवल बयानबाजी करार दिया और कहा कि यह संभव नहीं है।

Also Read: Japan Takes Action Against Ukraine-Russia War: जापान ने रूस पर लगाए नए सख्त प्रतिबंध, व्यक्तियों और संगठनों की संपत्तियां फ्रीज!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.