Meerut Crime News: खौफनाक वारदात… एक कमरे का मकान, बेड में पति-पत्नी समेत पांच लाशें

Meerut Crime News: यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. जिन 5 लोगों की हत्या हुई है. उनमें 4 शव घर के बेड के अंदर मिले हैं. जबकि एक शव बाहर मिला है.

Meerut Crime News

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति और पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चों की की हत्या कर दी गई है. पति मोइन चिनाई मिस्त्री का काम करता था.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ के थर्रा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. मोइन चिनाई की पत्नि का नाम आसमा है.

इसके अलावा उनकी तीन बेटियों अफ्सा (8 साल), अजीजा (4 साल) और अदीबा (1 साल) के शव मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मोइन की पत्नी आसमा के लावा बेटी अक्सा, अदीबा और अजीजा के शव बेड में मिले हैं.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

Meerut Crime News

बताया जाता है कि परिवार के लोग घर का ताला तोड़कर दाखिल हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है तो फिर एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.

बेटियों के शव बेड के बॉक्स में बंद मिले

Meerut Crime News

हत्या की वारदात का पता तब चला, जब मृतक मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम को घर पहुंचा. जब सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, इसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि बुधवार से कोई दिखाई नहीं दे रहा. जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सभी दंग रह गए. पूरा पर‍िवार मृत म‍िला.

दोनों पति पत्नी के शव कमरे में कपड़े में गठरी के रूप में और बेटियों के शव बेड के बॉक्स में बंद मिले. एक ही परिवार के सभी सदस्यों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली गई. इस घटना से सभी लोग दंग हैं.

Also Read: UP Crime: रूपये दो गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.