रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, बोलीं- महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें…
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके बारे में की गई टिप्पणी को ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक विषयों के बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।
वायनाड से लोकसभा सदस्य ने एक साथ चुनाव संबंधी विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति की बैठक से बाहर निकलते समय संवाददाताओं से बातचीत में कटाक्ष किया बिधूड़ी अपने गाल के बारे में कुछ नहीं कहा।
उन्होंने कहा, यह एक हास्यास्पद टिप्पणी है और यह सब अप्रासंगिक है। प्रियंका गांधी ने कहा दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।
बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों’ जैसी सड़कें बनवाएंगे। विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने टिप्पणी को लेकर खेद व्यक्त किया था।
Also Read: Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, विशाखापत्तनम में करेंगे रोड…