Donald Trump Warned: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, “बंधकों को नहीं छोड़ा तो पश्चिम एशिया में मचेगा हाहाकार”

Donald Trump Warned: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनके शपथ ग्रहण तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने यह बयान फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा, “अगर बंधक रिहा नहीं हुए, तो पश्चिम एशिया में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।”

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 1200 से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए थे। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अब भी लगभग 100 लोग हमास के कब्जे में हैं, जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह भी आशंका जताई है कि कई बंधकों की मौत हो चुकी होगी।

20 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, “यदि हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया, तो यह उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए नुकसानदायक होगा। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। यह हमला कभी नहीं होना चाहिए था, और अब उन्हें तुरंत बंधकों को रिहा करना चाहिए।”

हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अगर हमास उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करता है, तो वह कौन-सी कार्रवाई करेंगे। उनका कहना है कि वह वार्ता को बाधित नहीं करना चाहते, लेकिन उनके पदभार ग्रहण करने तक स्थिति जस की तस रही, तो गंभीर कदम उठाए जाएंगे।

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की इस चेतावनी से पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ सकता है। इजरायल और हमास के बीच पहले से ही जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी प्रशासन का यह कड़ा रुख आने वाले दिनों में क्षेत्रीय स्थिरता को प्रभावित कर सकता है।

बंधकों की रिहाई पर दबाव बढ़ा

अमेरिका ने हमास पर दबाव बढ़ाते हुए बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग की है। ट्रंप के बयान ने इस मसले को और तीव्र कर दिया है। अब यह देखना होगा कि क्या हमास ट्रंप की इस चेतावनी को गंभीरता से लेता है या नहीं।

Also Read: Indian-American MP Takes Aim At Biden: अदाणी जांच मामले में भारतीय-अमेरिकी सांसद ने बाइडेन प्रशासन पर साधा निशाना, गठबंधन कमजोर होने की जताई चिंता!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.