‘शीश महल विवाद’: दिल्ली में CM हाउस को लेकर बढ़ा विवाद, AAP नेताओं की पुलिस से झड़प

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री आवास (CM हाउस) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता CM हाउस पहुंचे। उनके साथ मीडिया भी मौजूद थी। लेकिन CM हाउस के बाहर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

AAP नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष ने CM हाउस में ‘लग्जरी सुविधाओं’ की मौजूदगी का दावा किया है। भारद्वाज ने कहा कि अगर वहां गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार जैसी सुविधाएं हैं, तो मीडिया को दिखाया जाए। हम इन्हीं चीजों को देखने के लिए आए थे। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद AAP नेताओं और सुरक्षाबलों के बीच नोकझोंक हो गई।

प्रधानमंत्री आवास को लेकर AAP का पलटवार

AAP ने भाजपा पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री आवास को ‘राज महल’ करार दिया और दावा किया कि इसे 2,700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, जैसा वादा किया गया था, हम पत्रकारों को CM हाउस में ले गए। अब भाजपा भी प्रधानमंत्री आवास का दरवाजा मीडिया के लिए खोले।

आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया कि अगर CM हाउस में लग्जरी सुविधाओं को लेकर धन के दुरुपयोग के आरोप हैं, तो प्रधानमंत्री आवास की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा दोनों आवास सरकारी हैं और करदाताओं के पैसे से बनाए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगला खाली करने के बाद वहां से ‘गोल्डन कमोड’ समेत कई कीमती सामान गायब हो गए हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में ‘शीश महल’ के मुद्दे को प्रमुख हथियार बनाया है और लगातार AAP पर हमलावर है।

Also Read: UP में HMPV वायरस को लेकर हाई अलर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू हो गई स्क्रीनिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.